छत्तीसगढ़ में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी नेता के गौशाला में करीब 350 गायों की भूख से मौत का मामला अभी शांत भी नही हुआ है कि इसका ताजा मामला जगदलपुर के बोधघाट से सामने आया है, जहां सड़क पर करीब 18 गाय मरी हुई मिली हैं।
file Photo: Cobrapostन्यूज़ 24 की ख़बर के मुताबिक, जगदलपुर के बोधघाट के पास सड़क पर 18 गाय मरी हुई मिली हैं। फिलहाल, गायों की मौत कैसे हुई और यह गायें मरने के बाद यहां कैसे पहुंची इस पर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के मुताबिक देर रात ट्रक की टक्कर से सभी गायों की मौत हुई है।
फ़िलहाल पुलिस ने ट्रक पकड़ने के लिए नाकाबन्दी कर दी है, गायों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में गायों की दुर्गति का यह कोई पहला मामला नहीं है।
इससे पहले दुर्ग और बेमेतारा में बीजेपी नेता हरीश वर्मा की गौशाला में करीब 350 गायों की भूख से मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने गौशाला संचालक और बीजेपी नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर रखा है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता पर सरकारी अनुदानों पर घोटाला करने का भी आरोप लगा है।
देखिए वीडियो