अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे है। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जिसे देखकर हर कोई सहम गया। कई भारतीय भी अफगानिस्तान में फंस गए हैं, जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। काबुल में इस वक्त सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से रोजगार की तलाश में अफगानिस्तान पहुंचे 17 लोग भी काबुल में फंसे हुए हैं। उन्होंने भी भारत सरकार से सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की गुहार लगाई है। इन लोगों में चंदौली जिले के अमोहपुर गांव के सूरज भी हैं। सूरज काबुल के एक कारखाने में वेल्डिंग का काम करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचे थे। उनका कहना है कि कारखाने के मालिक ने उनका पासपोर्ट अपने पास रखवा लिया था, अब उनके पास वापसी के लिए पासपोर्ट भी नहीं है।
सूरज के पिता बुधिराम लकवा के शिकार हैं और अपने बेटे के लिए बेहद परेशान हैं। सूरज की पत्नी रेखा भी अफगानिस्तान के हालातों के बारे में जानने के बाद काफी डरी हुई हैं। सूरज का तीन साल का बेटा है। रेखा ने बताया कि पति से रोजाना बात होती है। उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिक के पास सूरज का पासपोर्ट था और वह भाग गया है।
सूरज और उनके साथियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी बेचैन नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं।
अफगानिस्तान में तालिबान का पूरी तरह कब्जा हो जाने के बीच हजारों की संख्या में लोग काबुल छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी हालात बेकाबू हैं। लोगों के हवाई अड्डे के रनवे पर दौड़ने और उड़ानों में चढ़ने की कोशिश करने के कई वीडियो भी सामने आए हैं।