उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 16 वर्षीय एक लड़की का शव खेत में बरामद होने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक कई घंटों से लापता थी और जब तलाशी ली गई तो खेतों में उसका शव मिला। बच्ची का शव रविवार की शाम को बरामद किया गया। यह घटना तब हुई है जब उन्नाव के सनसनीखेज वारदात के दो सप्ताह भी नहीं हुए हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज ने कहा कि, पीड़िता घास काटने के लिए बाहर गई थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में उन्होंने उसका शव एक खेत में बरामद किया और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की का गला घोंटा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।
इस बीच, इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की कोशिश कर रहे पुलिस दल पर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि हमले में इंस्पेक्टर प्रनेन्द्र कुमार घायल हो गए।
गौरलब है कि, उन्नाव में ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया था। यहां तीन किशोरियां संदिग्ध हालत में खेतों में पाई गईं थीं और फिर उनमें से दो की मौत हो गई थी। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अलीगढ़ की घटना को लेकर राज्य की योगी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।