उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की एक बच्ची के साथ किशोर द्वारा कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जय श्याम शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किये जाने की यह घटना बुधवार की है। उन्होंने बताया कि बच्ची उस समय अपने घर के बाहर अकेले खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला 15 साल का लड़का उसे खेलने के बहाने बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची ने अपने घर जाकर अपनी मां से आपबीती बताई जिसके बाद गुरुवार को मां की तहरीर पर किशोर के खिलाफ धारा-376 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी किशोर को निगरानी में ले लिया गया है। शुक्ला ने बताया कि बच्ची को आज चिकित्सीय जांच के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि “निगरानी में लिए गए किशोर आरोपी की सूचना संबंधित न्यायालय को दे दी गई है, न्यायालय के आदेश के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में महिला के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य से लगातार ऐसी कोई न कोई ख़बर सामने आ ही जाती है, जिससे सरकार व प्रशासन को शर्मशार होना पड़ता है।