प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, वहां पर उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना से की। पीएम मोदी के गुजरात दौरे को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लेकिन उसके बाद भी अहमदाबाद के दरियापुर क्षेत्र से 15 देशी बम मिले है जिससे आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अहमदाबाद के दरियापुर क्षेत्र से शनिवार(7 अक्टूबर) की सुबह 15 देशी बम मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। बम मिले होने की सूचना के बाद खोजी श्वान दस्ता और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। ख़बरों के मुताबिक, ये सभी जीवित बम थे और इन्हें बाद में बम निरोधक दस्ते की मदद से बेकार कर दिया गया।
Gujarat: 15 bombs recovered from Ahmedabad's Dariapur earlier this morning, all the bombs diffused, more details awaited.
— ANI (@ANI) October 7, 2017
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त सुधीर देसाई ने बताया कि ये सभी बम एक ही स्थान पर एक कूड़ेदान में पाये गये, ये बहुत अधिक तीव्रता के नहीं थे। हालांकि ये सभी जीवित बम थे और इन्हें बाद में बम निरोधक दस्ते की मदद से बेकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत छानबीन की जा रही है।