महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर कस्बे में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह कई सिलेंडर फटने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 60 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव स्थित फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर घटना के वक्त मौजूद थे। हादसा सुबह करीब पौने 10 बजे हुआ। धिकारी ने कहा, फैक्ट्री में कई सिलेंडर फट गए। बचाव कार्य अभी जारी है। पुलिस, आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग के कई दल बचाव कार्य में जुटे हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक धुले के एसपी विश्वास पंधारे ने बताया कि, इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 60 लोग घायल है।
#UPDATE SP Dhule, Vishwas Pandhare: 12 dead & 58 injured in the incident. #Maharashtra https://t.co/2qT9Hfv0cN
— ANI (@ANI) August 31, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis expresses grief over loss of lives in explosion at a chemical factory near Shirpur in Dhule dist. He announces an ex-gratia of Rs 5 Lakh each to the next of the kin of the deceased. The death toll has risen to 12,till now. (file pic) pic.twitter.com/l08xbCskJj
— ANI (@ANI) August 31, 2019
मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद जहरीला धुआं और गैस आस-पास के इलाके में फैल चुके हैं जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है।