12 दिन से लापता टीवी एक्टर का कोई सुराग नहीं

1
आपने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जरूर देखी होगी । इसमें आपने संजय दत्त के साथ एक्टर विशाल को भी देखा होगा, जब वो अस्पताल में उसकी जान बचाते है। ऐसी ही कई और फिल्मों में हमने विशाल को देखा है इसके अलावा विशाल कई टेलिविजन शोज में भी काफी पहले से काम करता आ रहा है। विशाल को हम मुख्य रूप से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी देख चुके है।
लेकिन अब चौकाने वाली खबर ये आई है कि विशाल पिछले 12 दिनो से लापता है। उनकी मां दुर्गा ठक्कर ने ये जानकारी एक बातचीत के दौरान दी। अक्टूबर 2015 में विशाल की गर्लफ्रंेड ने उनपर रेप का आरोप लगाया था। ऐसा बताया जाता है कि रेप का आरोप लगने के बाद विशाल काफी डिपरेस रहने लगा था और जाॅबलेस हो गया था।
दुर्गा ठक्कर के अनुसार रेप का आरोप लगने के बाद से विशाल बेहद परेशान और हताश दिखने लगा था। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर देर रात तक वह मेरे साथ था इसके बाद वह मूवी देखने को कहकर घर से निकल गया। तब से अब तक विशाल घर नहीं लौटा। उससे काॅन्टेक्ट भी नहीं हो पा रहा और उसकी तलाश को लेकर किसी तरह का कोई सुराग भी नहीं मिल पा रहा।
आगे विशाल की मां दुर्गा ठक्कर ने बताया कि कुछ दिनो बाद अपनी गलती का अहसास होने पर उस लड़की ने केस वापस ले लिया था, और इसे बंद करने के लिये बस कुछ ही फार्मेलिटिज करनी बाकी रह गयी थी।
इतना ही नहीं केस के बाद वह लड़की विशाल के टच में थी। “लेकिन अब किसी को नहीं पता कि मेरा बेटा आखिर कहां है।” इस पूरे मामले में कांदिवली स्टेशन मुम्बई पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है और विशाल की तलाश जारी कर दी है। विशाल ने टीवी पर कई धारावाहिकों में काम किया है, जैसे ‘पड़ोसन’, ‘जय बजरंगबली’ आदी।
Previous articleProbe Gadkari role in Zojila Tunnel project & take action: Digvijaya asks Modi
Next articleमालदा के मुसलमानों और दादरी के हिन्दुओं में ज़्यादा अंतर नहीं है