पंजाब में एक बेहद ही अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है, जिसे जानकर आप भी आश्चर्यजनक हो जाएंगे। पंजाब की पटियाला पुलिस ने भ्रष्टाचार एवं मादक पदार्थ से संबंधित मामलों में कथित रूप से शामिल रहने के आरोप में छह एसएचओ समेत 11 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया था कि उन पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती से निपटा जाए जो राज्य में मादक पदार्थों के तस्करों को सहयोग करते हैं।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि विस्तार से जांच करने के बाद विभाग ने यह पाया कि एक महिला एसएचओ समेत ये पुलिसकर्मी या तो मादक पदार्थ की तस्कारी के मामले में अथवा भ्रष्टाचार में शामिल हैं। सिद्धू ने बताया कि इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार शिवदेव सिंह, साहिब सिंह, टहल सिंह, जंगीर सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविंदर कौर (सभी एसएचओ), हरजिंदर सिंह और बलजिंदर सिंह (हेड कांस्टेबल) को भ्रष्टाचार में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण बर्खास्त कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह, तथा दो कांस्टेबल नारिंदरपाल सिंह और गुरपरताप सिंह को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में कथित रूप से शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिद्धू ने चेताया कि भ्रष्टाचार और मादक पदरर्थ से संबंधित मामलों में शामिल रहने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। (इंपुट: भाषा के साथ)