मध्य प्रदेश: भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, तालाब में डूबने से 11 लोगों की मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार को तड़के गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोग डूब गए। नाव पलटने के बाद तालाब में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकी कई लोगों को बचा लिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिये हैं।

भोपाल

भोपाल में आज तड़के लगातार बारिश के बीच गणोश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपस में जुड़ी हुईं दो नाव पलटने से उसमें सवार डेढ दर्जन से भी ज्यादा लोगों के डूबने के बाद अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि नाव में 18 से 19 लोग सवार थे। उनमें से छह लोगों को राहत दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राज्य आपदा प्रबंधन दस्ता (एसडीआरएफ) अब दो और लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।

जहां पर नाव डूबी थी वहां से अब एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और सबकुछ आपे से बाहर होता चला गया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इसकी मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे को बढ़ाने का फैसला किया है। अब मृतकों के परिजनों को 11 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को 50-50 रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हृदय विदारक बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजन को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।

Previous articleVIDEO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
Next articleदिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगी ऑड-ईवन स्कीम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- ‘इसकी जरूरत नहीं’