मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार को तड़के गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से कई लोग डूब गए। नाव पलटने के बाद तालाब में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकी कई लोगों को बचा लिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिये हैं।
भोपाल में आज तड़के लगातार बारिश के बीच गणोश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपस में जुड़ी हुईं दो नाव पलटने से उसमें सवार डेढ दर्जन से भी ज्यादा लोगों के डूबने के बाद अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि नाव में 18 से 19 लोग सवार थे। उनमें से छह लोगों को राहत दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राज्य आपदा प्रबंधन दस्ता (एसडीआरएफ) अब दो और लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।
जहां पर नाव डूबी थी वहां से अब एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नाव ने अपना बैलेंस खोया और सबकुछ आपे से बाहर होता चला गया।
दुखद भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत @ndtvindia @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP #IndiaOnABoat #FridayThe13th #Bhopal pic.twitter.com/pwY60iRARE
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 13, 2019
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इसकी मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे को बढ़ाने का फैसला किया है। अब मृतकों के परिजनों को 11 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं घायलों को 50-50 रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
Madhya Pradesh CM Kamal Nath on 11 dead after boat capsized in Bhopal: We have decided to increase the compensation for families of deceased to Rs 11 lakh. Orders for magisterial inquiry have been given. pic.twitter.com/Od2DMIPl9p
— ANI (@ANI) September 13, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हृदय विदारक बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजन को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।