जेपी नड्डा और राम माधव की मौजूदगी में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक BJP में शामिल

0

सिक्किम की प्रमुख पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव राम माधव की अगुवाई में सभी विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा की कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग सहित 4 अन्य विधायकों को छोड़कर शेष सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इस साल मई में हुए चुनाव में 32 विधानसभा सीटों में 15 पर एसडीएफ ने जीत हासिल की थी और 15 सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद प्रेम तमांग ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। बीजेपी सिक्किम विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, लेकिन अब बीजेपी के वहां 10 विधायक हो गए हैं।

1993 में पवन चामलिंग ने एसडीएफ का गठन किया था। पार्टी ने उसके बाद से हुए सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की। पार्टी ने 1994, 1999, 2004, 2009, 2014 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी। हालांकि इस साल हुए चुनावों में एसडीएफ को हार का सामना करना पड़ा।

Previous articleदिल्ली: गांधी नगर के मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
Next articleIt’s raining hearts after Janhvi Kapoor shares ‘Mumma, I love you’ post on Sridevi’s birth anniversary