दिल्ली: गांधी नगर के मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

0

देश की राजधानी दिल्ली के गांधी नगर स्थित विश्व विख्यात कपड़ा मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की करीब 21 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली

दिल्ली दमकल सेवा के क्षेत्रीय फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि, मौके पर फिलहाल 21 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। अब तक 6 दुकानें और कपड़ा गोदाम आग की चपेट में आ चुके हैं। इन दुकानों में से कई के नीचे-ऊपर गोदाम हैं, जिनमें माल भरा हुआ है।

आग मंगलवार सुबह करीब आठ बजे लगी। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी भी मौजूद हैं।

Previous articleसौतेले पिता की गिरफ्तारी के बाद श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने छेड़छाड़ मामले में तोड़ी चुप्पी, बोलीं- गलत तरीके से कभी नहीं छुआ पर करते थे गलत टिप्पणी
Next articleजेपी नड्डा और राम माधव की मौजूदगी में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायक BJP में शामिल