अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भगदड़, हादसे में एक महिला की मौत, कई घायल

0

राम नवमी के अवसर पर सरयू नदी में स्नान के लिए अयोध्या आए लाखों श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। हालांकि, पुलिस का दावा है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

फोटो: साभार

राम नवमी के अवसर पर सरयू में स्नान करने और मंदिर में दर्शन करने करीब 10 लाख श्रद्धालु आज(5 मार्च) सुबह से ही अयोध्या पहुंचने लगे। पहली घटना रामजन्मभूमि स्थल के निकट तुलसी उद्यान में हुई जहां दुलारी देवी (65) की मृत्यु हुई।

सिद्वार्थनगर जिले के नौगढ़ निवासी दुलारी देवी के पति साधू राम का कहना है कि ‘हम तुलसी उद्यान में पूजा करके वापस लौट रहे थे, उसी दौरान भारी भीड़ में फंस गये। मेरी पत्नी नीचे गिर गयीं और भीड़ के पैरों तले आ गयी।’

उन्होंने कहा कि ‘हम मदद के लिए रोते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। जब तक स्थानीय प्रशासन के कुछ लोग उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो चुकी थी।’ हालांकि, फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने दावा किया कि महिला की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है।

हादसे में घायल हुई सुल्तानपुर निवासी एक महिला लखपति देवी (70) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बंधा तिराहा में भगदड़ की एक अन्य घटना हुई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये।

 

Previous articleअभिनेता ऋषि कपूर चाहते हैं, ‘IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी मिले मौका’, बोले- ‘हम बड़े लोग हैं…’
Next articleCentral govt may resume sea route to ferry Hajj pilgrims after 23 years