रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ होगी कड़ी जांच: अनिल विज

0

लगातार विवादों में रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की टिप्पणी के बाद हरियाणा सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार उनसे जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

वाड्रा ने रविवार को कहा था कि भाजपा उनका इस्तेमाल एक राजनीतिक औजार की तरह कर रही है।

(Also Read: मेरा इस्तेमाल ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में हो रहा है: रॉबर्ट वाड्रा)

हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ने सोमवार को ट्वीट किया, “वाड्रा ने जो हासिल किया, सब राजनीति की बदौलत है, वे राजनीतिक पुर्जा हैं। जांच से हमारा कुछ लेना-देना नहीं, आयोग सिफारिश करेगा तो ठोक जरूर देंगे।”

वाड्रा ने कहा था कि हरियाणा सरकार द्वारा उनके खिलाफ जांच राजनीति से प्रेरित है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने गुड़गांव के सेक्टर 83 में वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास के लिए वाड्रा की कंपनी व अन्य कंपनियों के खिलाफ जांच के लिए मई में एकल व्यक्ति आयोग के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस.एन.ढींगरा के नाम की घोषणा की थी।

Previous articleSpeaker asks MPs to ‘behave decently’ in winter session
Next articleसंप्रग जैसी ही है मोदी सरकार: आम आदमी पार्टी