दिल्ली सरकार ने संविदा पर कार्यरत बस चालकों के वेतन में संशोधन किया

0

दिल्ली सरकार ने आज सेवा और प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली परिवहन निगम के दस शीर्ष बस डिपो को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया था।

दिल्ली सरकार ने संविदा पर कार्यरत बस चालकों के वेतन में संशोधन भी किया जिससे प्रत्येक संविदा कर्मचारी के वेतन में औसतन 2500 – 4500 रुपयों तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

वर्तमान में दिल्ली परिवहन निगम में करीब 12,000 चालक संविदा पर कार्यरत हैं। 

Previous articleWhistle-blower bureaucrat Sanjiv Chaturvedi conferred with Magsaysay Award
Next articleRSS, BJP leaders to hold coordination meeting on Patel agitation and OROP