जम्मू एवं कश्मीर में विस्फोट, 3 घायल

0

जम्मू एवं कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले के पंपोर नगर में शुक्रवार को एक विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गए।

यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “पंपोर नगर में आज जम्मू एवं कश्मीर बैंक शाखा के करीब एक विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गए।”

पुलिस अधिकारी ने कहा, “घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है और विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है।”

घटनास्थल श्रीनगर शहर से 14 किलोमीटर दूर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर स्थित है। विस्फोट के बाद राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा और घटना से डरे दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं।

Previous articleISIS may join hands with LeT: Army commander
Next articleUS House votes to halt Syrian refugees, defying Obama