गुजरात विश्वविद्यालय ने पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर आरटीआई अनुरोध को खारिज किया

0

गुजरात विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर एक आरटीआई अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

अहमदाबाद स्थित आरटीआई कार्यकर्ताओं ने 1981 और 1984 के बीच मास्टर्स डिग्री के छात्रों का विवरण प्रस्तुत करने के लिए अनुरोध किया था।

 

यह अनुरोध उन सभी छात्रों के लिए था जिन्होंने नियमित पाठ्यक्रम या करास्पोंडेंस के माध्यम से मास्टर्स ऑफ़ आर्ट्स की शिक्षा अंग्रेजी और गुजराती दोनों ही भाषाओं में की थी।

इस अनुरोध का जवाब विश्वविद्यालय ने गुजराती में सिर्फ एक वाकया में कुछ यूँ दिया ,”2005 के आरटीआई अधिनियम के तहत, इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। ”

जबकि आरटीआई एक्टिविस्ट जिसने यह RTI अनुरोध किया था www.jantakareporter.com को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताते हैं कि उन्होंने वहां से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है,

आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा, “इसीलिए मैंने उन तीन सालों का विवरण माँगा था, मैंने जान बुझ कर प्रधान मंत्री मोदी के बारे में विशेष जानकारी नहीं मांगी थी क्यूंकि मुझे डर था कि ऐसे अनुरोध को वो सिरे से ही ख़ारिज कर देते,”

इस मामले को लेकर पहले भी www.jantakareporter.com ने मोदी की शैक्षिक योग्यता की पुष्टि करने की मांग की थी जिसे पीएमओ और अपील प्राधिकारी ने खारिज कर दिया था।

Previous articleColdplay’s Chris Martin on a secret date with Mumbai
Next articleRishi Kapoor reacts on Twitter over beef ban in Mumbai