गुजरात के किसान ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या

0

गुजरात के राजकोट जिले के धोराजी के पास नानी वादी कसबे में 41 एक किसान ने ज़हरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

राजकोट ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी मुकेशभाई सोलंकी ने बताया कि विक्रम पिठादिया ने कथित रूप से अपने खेत में कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।

सोलंकी ने बताया कि पिठादिया की कीटनाशक खाने के तुरंत बाद मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोलंकी ने कहा कि पिठादिया ने कपास और मूंगफली की बोई थी, लेकिन फसल की उपज उसकी उम्मीदों से कम रही। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसने इस ही वजह से आत्महत्या की।

Previous article‘Ebola treatment beds prevented many deaths in Sierra Leone’
Next articleSC dismisses Sanjiv Bhatt’s plea for SIT probe