कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड, -12 डिग्री पर पहुंचा तापमान

0

जम्मू एवं कश्मीर राज्य के लद्दाख क्षेत्र में लेह तथा करगिल शहरों में सोमवार सुबह भी तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि करगिल शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।”

अधिकारी ने बताया, “ये दोनों शहर जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को सबसे सर्द रहे।”

उन्होंने कहा, “श्रीनगर शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”

अधिकारी ने बताया, “जम्मू क्षेत्र के जम्मू और कटरा शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, बटोत में 0.6 डिग्री, बन्निहाल में 0.3 डिग्री और भदरवाह में शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।”

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के सुदूरवर्ती इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश या बर्फबारी होने की उम्मीद है।

कड़ाके की ठंड से कश्मीर घाटी में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

हालांकि यहां 40 दिनों की हाड़ कंपा देने वाली ठंड की अवधि अभी शुरू नहीं हुई है, फिर भी यहां जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। 40 दिनों की यह अवधि हर साल 21 दिसम्बर से शुरू होती है, जो अगले साल 31 जनवरी को समाप्त होती है।

इस अवधि को ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है। इस दौरान यहां की झीलें, नदियां और अन्य जल स्रोत तापमान के अधिक गिरने के कारण जम जाते हैं। खासकर शाम और सुबह के वक्त सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं।

Previous articleGoogle doodle on yoga guru B.K.S. Iyengar’s 97th birth anniversary
Next articleCentre, railways responsible for demolition drive: Delhi minister