‘बजरंगी भाईजान’ ने पूरे किये सफलता के 50 दिन

0

हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म “बजरंगी भाईजान” ने सफलतापूर्वक 50 दिन पूरे कर लिए हैं। ‘दबंग’ अभिनेता की इस फिल्म को न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में उनकी एक्टिंग की बड़ी तारीफ़ हुई है.

सलमान के प्रशंसकों ने ट्विटर पर हैशटैग # 50DaysOfBajrangiBhaijaan को ट्रेंड बना दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले हैं और अभी फिल्म अब भी रूपये बटोरने में व्यस्त है।

यहां तक कि फिल्म अपनी रिलीज़ के 7 वें सप्ताह में 72 लाख रूपये कमाने में सक्षम रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया,

फिल्म में काम करने वाली छोटी सी एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने भी यक़ीनन दर्शको का काफी ध्यान खीचां है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो की एक पत्रकार की भूमिका में नज़र आये है जिनका नाम चाँद नवाज है, और वहीं फिल्म बॉडीगार्ड में बतौर सह अभिनेत्री काम कर चुकी करीना कपूर खान भी सलमान खान के साथ प्यार अदा करती नज़र आई हैं।

Previous articleDCW recommends Delhi Police to file FIR against BJP MLA, OP Sharma for ‘outraging modesty’ of Alka Lamba
Next articleOmar Abdullah says Mufti government spying on him, ruling PDP rejects allegations