साजदा फय्याज
दिल्ली सरकार के लाख दावों के बावजूद अस्पतालों की व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है। स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन हर दिन नई उपलब्धियों का बखान करते दिखते है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार अब सभी अस्पतालों की व्यवस्थाएं बेहद चुस्त-दुरस्त है। जबकि सच्चाई इससे कोसों दूर है।
भलें ही मंत्री जी की फाइलों के अन्दर अस्पतालों में गन्दगी का नामों निशान ना हो लेकिन वास्तविकता में आईसीयू जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर कुडे़ के ढेर लगे हुए है और कुत्ते उनमें मुंह मारते हुए दिखते है। कल ही जनता का रिर्पोटर पर राजेन्द्र सुरेश के ब्लाॅग ने जी.टी.बी. अस्पताल की सच्चाई सामने रखी और आज हम आपको जी.बी. पंत जैसे दिल्ली के अहम सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के आई. सी. यू. का नजारा दिखा रहे है। जी बी पंत हाॅस्पिटल के हृदय रोग के आई. सी. यू. में कुत्ते कुड़े के ढेर से खाना तलाशतें आपकों मिलेगें और गार्ड व कर्मचारी आराम की नींद लेते हुए दिख जाएगें।
दिल्ली में सरकारी हॉस्पिटल की चरमराई व्यवस्था, मंत्रीगण कुछ कीजिये
स्वास्थ्य मंत्री जी आप अपनी फाइलों में जरूर दिल्ली के अस्पतालों को चमचमाता हुआ दिखा सकते है लेकिन कुड़े के ढेर पर खाना तलाशतें कुत्ते कुछ और ही बयान करते है।