भारत में जियो को चुनौती देने आ रही है अलीबाबा, पढ़िए पूरी ख़बर

0

 

अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के बाद चीन की कंपनी अलीबाबा भारत में अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा धमाका करने जा रहा है। अलीबाबा भारत में मुफ्त इंटरनेट कनेक्‍शन मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है। भारत में यह कंपनी यूसीवेब नाम से इंटरनेट सॉफ्टवेयर तथा सर्विस प्रोवाइड करा रही है।

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस के के ओवरसीज़ प्रेसीडेंट जैक हुआंग ने एक न्‍यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में यह खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी की कोशिश है कि यूजर को कम से कम कीमत में बेहतर डेटा कनेक्टिविटी मिले।फिलहाल यह कंपनी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों से मुफ्त इंटरनेट के बारे में आखिरी दौर की बातचीत कर रही है।

गौरतलब है कि अलीबाबा पहली कंपनी नहीं है जिसने भारत में मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराने के बारे की योजना बनाई है। इससे पहले फेसबुक ने Internet.org और फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट के माध्‍यम से ऐसा ही कुछ करना चाहा था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो पि‍छले कुछ महीनों से मुफ्त डेटा त‍था कॉल मुहैया करा रही है। जिससे उसकी ग्राहक संख्‍या 8 करोड़ के पास पहुंचने वाली है।

Previous article“PM following trolls who spew venom; will advisory be issued?”
Next articleScuffle in Bengal assembly, Opposition leader Abdul Mannan hospitalised