PM मोदी पर भड़के भगवंत मान, बोले- पंजाब में हार रहे हैं, इसलिए मुझ पर निजी हमला किया

0

नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार (7 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां कांग्रेस के हमलों का एक-एक कर जवाब दिया, वहीं अपने भाषण में संस्कृत में श्लोक सुनाकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पर भी निशाना साधा।

पीएम ने अर्थव्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि, चार्वाक कहते थे ‘यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत’ अर्थात जब तक जीओ सुख से जीओ, उधार लो और घी पीओ।’ पीएम ने कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते। क्योंकि वह कुछ और ही पीने में यकीन करते हैं।

पीएम के बयान पर भड़के आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझपर निजी हमला किया है। मान का कहना है कि मोदी को साफ लग गया है कि वह पंजाब में हार रहे हैं, इसलिए वह ऐसी बातें कर रहे हैं। मान ने कहा कि पीएम ने बिना सबूत के हमारे ऊपर निराधार आरोप लगाकर सदन की गरिमा को नीचे किया है।

आपको बता दें कि भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लग चुका है। इस सिलसिले में कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से इस बात की शिकायत भी की थी। इसके अलावा मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है।

Previous articleSupreme Court unhappy over Modi govt’s vague affidavit on Indo-Bangla border fencing
Next articleदिल्ली में प्रदूषण से मरते हैं रोजाना 6 लोग – सुप्रीम कोर्ट