खराब खाने की शिकायत करने वाले BSF जवान तेज बहादुर ने अब शुरू की भूख हड़ताल

0

नई दिल्ली। सुरक्षाबलों के मेस में बीएसएफ जवानों को खराब भोजन देने का आरोप लगाने वाले जवान तेज बहादुर सिंह अपनी वीआरएस रद्द होने के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला यादव ने यह दावा किया है। गौरतलब है कि तेज बहादुर को 31 जनवरी 2017 को वीआरएस देकर घर भेजा जाना था, लेकिन वीडियो मामले में जांच के चलते इसे रद्द कर दिया गया।

शर्मिला ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उनके पति से उनकी बात नहीं करने दी जा रही है। हांलाकि, अधिकारियों का कहना है कि उसकी भूख हड़ताल एक कोरी अफवाह है। कमांडिंग अफिसर का कहना है कि यादव नियमित तौर पर खाना-पीना ले रहा है।

आपको बता दे कि तेज बहादुर यादव का नाम तब सुर्खियों में आया जब वो कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों के मेस में मिलने वाले खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसको लेकर देशभर में जमकर बवाल हुआ था।

Previous articleसहारा को 39 हजार करोड़ का झटका, सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली को जब्त करने का दिया आदेश
Next articleसोशल मीडिया पर ‘SCAM’ को लेकर राहुल गांधी से भिड़ गई स्मृति ईरानी