वडोदरा में भगदड़ के दौरान मरने वाले व्यक्ति के परिवार ने कहा, हमें शाहरुख खान से काई शिकायत नहीं

0

फिल्म रईस के प्रचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने के बाद अभिनेता शाहरुख खान लोगों के निशाने पर आ गये हैं लेकिन मृतक की मां ने यह कहते हुए सुपरस्टार का समर्थन किया है कि जो कुछ हुआ उसमें उनका दोष नहीं है ।

सोमवार की रात को अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरख खान के पहुंचने के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। उसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से फरीद खान पठान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

व्यक्ति एक पत्रकार का रिश्तेदार था जो उसी ट्रेन से यात्रा कर रही थी जिससे शाहरख जा रहे थे।

घटना के कुछ घंटे बाद कुछ लोगों ने शाहरख खान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि अब मृतक की मां यह कहते हुये शाहरख के समर्थन में आगे आई हैं कि शाहरख के प्रचार कार्यक्रम का उनके बेटे की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई मौत के साथ कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने एक बयान में कहा, हमें शाहरख खान से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि इसमें उनका दोष नहीं है। वह भी मेरे बेटे जैसे हैं। मेरे बेटे के अंतिम संस्कार के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगी।

Previous articleजम्मू-कश्‍मीर: गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से गई एक ही परिवार के चार लोगो की जान
Next articleKejriwal ‘bribery’ remark: EC is either under pressure or it doesn’t have access to good legal dictionary