खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर पीएम मोदी के फोटो पर नाराज़गी जताने वाले कर्मचारियों को भारी पड़ा विरोध

0

खादी ग्रामोद्योग के 2017 के कैलेंडर से महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगने के बाद  मुंबई में खादी ग्रामोद्योग आयोग के कर्मचारीयों ने क्रोध के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। लेकिन अब उन्ही कर्मचारियों को ये विरोध महंगा पड़ गया है।

समाचार एजेंसी आईएनएस की खबर के अनुसार, कैलेंडर से महात्मा गांधी का फोटो हटाने के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) ने नोटिस थमा दिया है। कर्मचारियों ने इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।

Photo courtesy: aaj tak

केवीआइसी के डिप्टी सीईओ (प्रशासन एवं एचआर) ने शिवसेना से जुड़ी खादी ग्रामोद्योग कर्मचारी सेना (केजीकेएस) को दिए नोटिस में कहा है कि उनका प्रदर्शन अवैध था। इसमें कहा गया यह है कि 12 जनवरी को आयोग के परिसर में विरोध से संस्थान की छवि को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ेः कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छपने पर खादी ग्रामोद्योग में काम करने वालों का फूटा गुस्सा

Photo courtesy: aaj tak
Previous articleKhadi Udyog hits back at employees who protested Modi replacing Gandhi’s image
Next articleपीएम मोदी ने बस हादसे में मारे गए बच्चों की मौत पर शोक प्रकट किया