इस्तांबुल के नाइटक्लब में गोलियां चलाने वाले हमलावर को किया गया गिरफ्तार, हमले में हुई थी 39 लोगों की मौत

0

इस्तांबुल के एक नाइट क्लब में नए साल की रात जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां चलाने वाले बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गयी थी।

निजी टेलीविजन ‘एनटीवी’ की खबर के अनुसार, संदिग्ध को एक विशेष अभियान के अंतर्गत इस्तांबुल के एस्नयर्ट जिले के आवासीय परिसर में एक घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया। खबर के अनुसार, वह वहां किर्गिस्तान के अपने एक दोस्त के घर में रह रहा था।

Photo courtesy: ndtv

इस्लामिक स्टेट समूह ने नाइट क्लब हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि हमला उत्तरी सीरिया में तुर्की सेना के अभियान के प्रतिशोध में किया गया है।

भाषा की खबर के अनुसार, व्यक्ति की पहचान उस संदिग्ध के तौर पर हुई है जो हमले के बाद से ही फरार था. हुर्रियत समाचार पत्र और अन्य मीडिया ने बंदूकधारी की पहचान उज्बेक के अब्दुलकादिर माशरीपोव के तौर पर की है. समाचार पत्र ने अपने ऑनलाइन संस्करण में कहा गया कि संदिग्ध को पूछताछ के लिए पुलिस मुख्यालय ले जाने से पहले उसे चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया जाएगा। दोगान समाचार एजेंसी ने एक तस्वीर जारी की है जिसे हमलावर की पहली तस्वीर बताया जा रहा है.

Previous articleकेजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, कथित तौर पर रिश्‍वत को बढ़ावा देने का आरोप
Next articleजयललिता की जगह कोई और स्वीकार नहीं, शशिकला पर दीपा जयकुमार ने साधा निशाना