सोशल मीडिया में वायरल हो रहा 2000 रूपए के नोट का हमशक्ल शादी कार्ड

0
भारत के लोगों में क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं लेकिन लोग अक्सर क्रियेटिविटी के फेर में कानून और नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं, ताज़ा मामला हैं 2000 रूपये के नए नोट से जुड़ा।
व्हाट्सएप्प पर 2000 रूपये से कई हद तक मिलता जुलता शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ हैं, 2 हजार रूपये के नोट जैसा दिखने वाला कार्ड पर बैंगलोर के गाँधी नगर निवासी हिराचंद जैन का नाम और पता लिखा हुआ हैं।
सवाल हैं की क्रिएटिविटी के नाम पर भारतीय मुद्रा के साथ इस तरह के अनुचित प्रयोग करके कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे ?? इस नोट पर वर वधु के नाम के साथ होठों के निशान भी बनाये गए हैं ??  इस तरह के कार्ड से भारतीय मुद्रा का अपमान हो रहा है। उसका स्तर भी घट रहा हैं।
वायरल फोटो में दिखाई दे रहा नोट रूपी कार्ड का रंग, डिजाइन और आकर कई हद तक असली 2000 हजार रूपये के नोट से मिलता जुलता हैं, शादी के इस निमंत्रण कार्ड को छपवाने वाले हिराचंद जैन की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई हैं।
Previous articleDalit woman burnt to death in Bihar’s Muzaffarpur district
Next articleआर्मी चीफ ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले जवानों को दी चेतावनी कहा, ऐसा करने पर हो सकते हैं सज़ा के हकदार