मोहाली में पंजाब चुनावों के मद्देनज़र आज एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि ये आप ये मानकर चलो कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे। आपका वोट अरविंद केजरीवाल को ही जा रहा है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक पंजाब के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट नहीं हो पाया था लेकिन आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के नाम पर मुहर लगाते हुए पंजाब के लोगों को बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होने वाले हैं।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने फिर से स्पष्ट किया कि आप ये मान लिजिए कि आप जो वोट दे रहे है वो अरविंद केजरीवाल को ही दे रहे है।
ये मैंने इसलिए कहा कि जो यहां से जीतेगा वो यहां से भागेगा नहीं इसलिए अरविंद केजरीवाल को ही मैंने पंजाब का मुख्यमंत्री कहा है। बाकि आप जीतने दिजिए फिर एमएएल मिलकर इस बात को तय कर लेंगे कि कौन मुख्यमंत्री होने वाला है।
जबकि इस बारें में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के नाम का खुलासा करके अपने प्लान को एक्सपोज कर दिया है जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी को पंजाबियो पर विश्वास नहीं है।
Sisodia's announcement proves that @SChotepur was thrown out to pave the way for @ArvindKejriwal.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) January 10, 2017
By asking people to vote for @ArvindKejriwal as CM of Pb, Manish Sisodia has exposed their plan. AAP has proven it does not trust Punjabis.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) January 10, 2017