छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाने पर स्कूल का अधिकारी गिरफ्तार

0

शहर के एक निजी स्कूल के अधिकारी को एक विद्यार्थी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फीस भुगतान में विलंब को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा उसके साथ ‘बदसलूकी’ के बाद 16 वर्षीय विद्यार्थी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।

File Photo

कंचनबाग पुलिस थाना के निरीक्षक के शंकर ने कहा कि स्कूल संवाददाता खाजा जेड को गिरफ्तार किया गया और उसकी पत्नी जो कि उस स्कूल की प्रधानाचार्या है, को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, यहां चन्द्रयानगट्टा में उस स्कूल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थी ने बुधवार को सीलिंग पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली। उसके परिजनों ने एक शिकायत में फीस भुगतान में विलंब को लेकर लड़के का उत्पीड़न करने का स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया।

Previous articleसीरिया में टैंकर बम ब्लास्ट के भीषण हमले में 48 लोगों की मौत
Next articleजावेद अख्तर की जेब से क्यों निकला ऐसी चीज़ का पैकट?