उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर एजाज में टैंकर बम विस्फोट से 48 लोग मारे गए और दर्जनों के घायल हो जाने की खबर हैं। विस्फोट की यह घटना एक इस्लामी अदालत के सामने वाले बाजार में हुई। यह शहर तुर्की की सीमा पर स्थित है।
मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि स्थानीय इस्लामिक कोर्ट हाउस के सामने टैंकर विस्फोट हुआ। तेज धमाके से पूरा बाजार थर्रा उठा। विस्फोट में विद्रोहियों के छह लड़ाके मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर नागरिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियाई मानवाधिकार संगठन ने कहा कि देश भर में संघर्ष विराम लागू होने के बाद भी शनिवार को वादी बारादा में संघर्ष जारी रहा। दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित इस जिले पर विद्रोहियों का कब्जा है।
समूह का कहना है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है। संगठन के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि विस्फोट में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आज के हमले के पीछे कौन लोग हैं।