सोनम कपूर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोनम कपूर की बिजनैसमैन आनंद आहूजा के साथ रिलेशनशिप की खबरे तेज़ हैं।
जहां सोनम और आनंद ने अपने कथित रिश्ते पर लेकर चुप्पी साध रखी है वहीं दोनों का इंस्टाग्राम कुछ और ही संकेत दे रहा हैं। जिसमें साफ पता लगता है दोनों का रिश्ता दोस्ती से कही ज्यादा है।
आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सोनम ने काले रंग का कोट पहन रखा है, सोनम छोटी बच्ची के साथ बबल से खेल रही हैं। आनंद ने केप्शन देते हुए लिखा है “Little Girl + Littler Girl जाहिर हैं आनंद के लिए सोनम एक छोटी बच्ची की तरह हैं जिसे प्यार से वो लिटिल गर्ल कहकर पुकारते हैं।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार दोनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एमस्टरडम गए हुए हैं। और वहां से लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट कर रहे हैं।
इस्से पहले सोनम ने नये साल की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें दोनों का फोटो कीप इट रिएल के केप्शन के साथ थी।