आम आदमी पार्टी ने जनता का रिपोर्टर की उस खबर पर मुहर लगा दी है जहाँ न्यूज़ एजेंसी ANI पर आरोप लगाया था कि न्यूज़ एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का बहिष्कार किया गया है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविन्द केजरीवाल के सहयोगी दीपक वाजपेयी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि स्मिता प्रकाश ने नरेंद्र मोदी के निर्देशों के तहत सभी ANI रिपोर्टरों को अरविन्द केजरीवाल और आप के कार्यक्रमों को कवर करने से मना किया है।
Under instructions of Narendra Modi, Smita Prakash has directed all @ANI_news reporters not to cover @ArvindKejriwal, @AamAadmiParty events.
— Deepak Bajpai (@BajpaiDeepak) December 30, 2016
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अगर इसमें सच्चाई है तो यह ‘चौंकाने वाली’ घटना है।
If this is true, it is shocking. Modi govt manipulating, armtwisting n threatening media https://t.co/vnYI6IWzXe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2016
वहीं इस पूरे विवाद के बाद मीडिया भी दो धड़ों में बंटा दिखाई दे रहा है. CNN-NEWS 18 की राजनैतिक संपादक पल्लवी घोष ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ANI के आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों की फीड हमें मिलती रही है। इसलिए आरोप सच नहीं है।
@BajpaiDeepak @ANI_news @AamAadmiParty considering we get our feed on aap events from Ani this charge untrue and I know
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) December 30, 2016
वहीं घोष की सहयोगी रूपश्री नंदा ने आरोपों की सही ठहराते हुए ट्वीट किया ” ANI ज्यादातर आयोजनों की लाइव फीड नहीं देता’।
We get our footage from our resources…it is true that in many instances ANI does not give live feed these days. https://t.co/a0S0WjNC2O
— Rupashree Nanda (@rupashreenanda) December 30, 2016
दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न्यूज़ एजेंसी पर भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता होने का आरोप लगाया था। उसके बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया है।
ये भी पढ़े- आम आदमी पार्टी ने ANI पर केजरीवाल की रैलियों के बहिष्कार का आरोप लगाया
इससे पहले जनता का रिपोर्टर से बात करते हुए पहचान न सार्वजनिक करने की शर्त पर सूत्र ने कहा था,”मुख्यमंत्री ने इससे पहले पिछले सप्ताह लखनऊ में एक विशाल रैली को संबोधित किया था। भोपाल रैली भी जबरदस्त था, जहाँ लोगों में एक अलग ही ऊर्जा देखी गयी। लेकिन ANI ने लाइव प्रसारण करने के लिए मना कर दिया।”
आगे आरोप लगाते हुए “नहीं ANI अपना कोई कैमरामैन उनके रैलियों में नहीं भेज रही है जहां चैनल्स के OB वैन मौजूद नहीं होते। ”
इस मामले पर जनता का रिपोर्टर ने न्यूज़ एजेंसी के प्रमुख, स्मिता प्रकाश ने कहा था कि ये महज़ एक ‘अफवाह’ है इसमे कोई कोई सच्चाई नहीं है।