केजरीवाल का मोदी पर आरोप, कहा- मोदी जी, बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो?

0

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी पर एफआईआर पर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया है। कल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी निकुंज अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्ववीट करते हुए उन्होंने कहा, “हमें किसी भी जाँच से डर नहीं लगता क्योंकि कुछ ग़लत नहीं किया। फिर आपको जाँच से डर क्यों लगता है?”

इसी बीच उन्होंने सहारा रिश्वत कांड पर सवाल उठाते हुए कहा- “आप अपनी कमिटी बना लो, हमारी सारी नियुक्तियों की जाँच करा लो। हम एक कमिटी बनाते हैं, उस से सहारा बिरला रिश्वत कांड की जाँच करा लो? मंज़ूर”

साथ ही, जांच एजेंसी सीबीआई के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 7 केस और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2 केस किए है

Previous articleNot getting engaged: Virat Kohli on engagement rumours with Anushka Sharma
Next articleTheft at Manish Sisodia’s office, letterheads and PCs stolen