सरकार ने फेसबुक से साल के पहले 6 महीने में मांगी 8 हजार से ज्यादा खातों की जानकारी

0

फेसबुक की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक को 2016 की पहली छमाही में भारत सरकार की तमाम एजेंसियों से करीब 8,290 खाताधारकों के बारे में 6,324 आग्रह मिले हैं। जबकि जुलाई-दिसंबर, 2015 की अवधि में भारतीय एजेंसियों ने 7,018 एकाउंट के बारे में 5,561 आग्रह भेजे थे।

फेसबुक के अनुसार, 2016 में भारत सरकार ने 6,324 बार फेसबुक यूजर्स से जुड़ी जानकारियां मांगी। सरकार ने पिछली छमाही में इस तरह की 5,561 जानकारियां मांगी गई थीं। फेसबुक के मुताबिक भारत सरकार मिलने वाले अनुरोधों की दर में तेज इजाफा हुआ है। सरकार इस तरह की जानकारियां संदिग्ध खातों के बारे में ही मांगती है।

जिससे देश की अखंडता और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।शनिवार को जारी ‘गवर्नमेंट रिक्वेस्ट रिपोर्ट’ के अनुसार, 2016 की पहली छमाही में भारत सरकार ने 6,324 बार खाताधारकों से जुड़ी जानकारियां मांगी, जबकि इससे ठीक पिछली छमाही (2015 में जुलाई से दिसंबर के बीच) में इस तरह की जानकारियां 5,561 बार मांगी गई थीं। फेसबुक की रिपोर्ट के अनुसार, “भारत सरकार के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम और दूसरे सरकारी विभागों द्वारा कानूनी तौर पर मांगी गई जानकारियों के जवाब में फेसबुक ने प्रसारित 2,034 सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाया।”

इस अवधि में फेसबुक को अमेरिका के बाद भारत से ही इस तरह के अनुरोध सर्वाधिक मिले। भारत से जहां 8,290 उपयोगकर्ताओं या खातों से संबंधित 6,324 अनुरोध मिले, वहीं इसी अवधि में फेसबुक को अमेरिका से 38,951 खातों से संबंधित 23,854 अनुरोध मिले।

फेसबुक के अनुसार, हालांकि खातों से संबंधित जानकारियां मांगे जाने में वैश्विक स्तर पर 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछली छ महीने में जहां फेसबुक को वैश्विक स्तर पर इस तरह के 46,710 अनुरोध मिले थे, वहीं 2016 की पहली छमाही में 59,229 अनुरोध मिले।

Previous articleसरबजीत की बहन दलबीर कौर भाजपा में शामिल
Next articleभाजपा सांसद की दरोगा को खुलेआम धमकी, वीडियो हुआ वायरल