केरल: हत्या के मामले में RSS के 11 कार्यकर्ताओं को दोहरा आजीवन कारावास

0

केरल में एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को वर्ष 2008 में एक माकपा कार्यकर्ता की हत्या के लिए आरएसएस के 11 कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

भाषा की खबर के अनुसार, सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश टीके उन्नीमोल ने कहा कि दोनों सजा साथ-साथ चलेंगी. न्यायाधीश ने इसके अलावा एक अन्य दोषी को उम्रकैद और एक को तीन साल की सजा सुनाई. अदालत ने एक अप्रैल, 2008 में शहर के कैथामुक्कू में माकपा कार्यकर्ता विष्णु की हत्या के मामले में सभी 13 आरोपियों को दोषी पाया।

आरएसएस कार्यकर्ताओं पर आरोप था कि उन्होंने 2008 में तिरुअनंतपुरम के कैथामुक्कु इलाके में माकपा नेता विष्णु को घेर लिया और धारदार हथियारों से उन पर वार करके मार डाला।

विष्णु हत्याकांड केस में आरएसएस के 16 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था. इनमें से एक वर्कर की मौत हो गई. दूसरे को अदालत ने बरी कर दिया और तीसरा अभी फरार चल रहा है।

Previous articleRSS मानसिकता के चलते मोदी सरकार ने किसी मुस्लिम को नहीं बनाया सेना प्रमुख- शहज़ाद पूनावाला
Next articleAkhil Gogoi vows to foil move for citizenship to Hindu Bangladeshis