गुजरात में मुस्लिम जोड़े का हुआ ‘कैशलेस निकाह’, निकाह में नहीं दिखा नोटबंदी का असर

0

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी लागू करने के फैसले से लोगों को खूब दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। खासकर शादी वाले घर तो ज्यादा प्रभावित हुए लेकिन इस परेशानी से जूझते-जूझते लोगों ने इसका हल भी निकालना शुरु कर दिया है जिसका ताज़ा उदाहरण गुजरात के एक मुस्लिम परिवार की शादी में देखने को मिला है।

Photo Courtesy: ANI

सूरत में शनिवार की रात संपन्न हुई मुस्लिम जोड़े की शादी को ‘कैशलेस निकाह’ का नाम दिया गया है। इस निकाह में मेहमानों ने चेक, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए तोहफे दिए व धन का लेन-देन किया। शादी में नोटबंदी का जरा भी असर नहीं दिखा। लोगों ने दुल्हा-दुल्हन को डेबिट कार्ड के ज़रिए खूब शगुन दिया।

निकाह की खासियत रही की कैश की समस्या का खास ध्यान रखा गया। जो भी मेहमान इस निकाह में शामिल हुए, उनके पास डेबिट, क्रेडिट, चेक से तोहफे देने का विकल्प मौजूद था। चेकों के अलावा कुछ लोगों ने अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से शगुन दिया।

Previous articleभारतीय फिल्मों पर लगी रोक हटाएगा पाकिस्तान, ‘दंगल’ की स्क्रीनिंग की हो रही कोशिश
Next articleAssets worth 10.50 crores seized from tea seller-turned-financier in Gujarat