दिल्ली सरकार ने नोटबंदी के कारण गरीबों और बेघरों की मदद के लिए 10 रैन बसेरों में मुफ्त भोजन देना शुरू किया

0

नोटबंदी के कारण गरीबों और बेघरों की मदद के मकसद से दिल्ली सरकार ने आज उनके लिए राजधानी के 10 रैन बसेरों में मुफ्त भोजन मुहैया कराने की सुविधा शुरू की।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने उत्तर दिल्ली के दांडी पार्क आश्रय में जरूरतमंदों को तीन वक्त का भोजन मुहैया कराने की सुविधा शुरू की।

भाषा की खबर के अनुसार, इस पहल की शुरुआत करते हुए सिसौदिया ने कहा कि बड़े नोटों की नोटबंदी के चलते कोई भी भुखमरी का शिकार नहीं होगा।

जिन केंद्रों पर इस तरह के भोजन केंद्र संचालित होंगे उनमें गीता घाट, यमुना पुश्ता, दांडी पार्क, जामा मस्जिद, सराय काले खां, निजामुद्दीन नीला गुम्बद, सराय फूस, झंडेवालान आश्रय एक, कोटला मुबारकपुर और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुरी शामिल हैं।
वर्तमान में रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को मुफ्त चाय और नाश्ते की सुविधा दी जाती है।

Previous articleDemonetisation impact: Noida family serves only tea to wedding guests
Next article‘वरदा’ तूफान ने तमिलनाडु में मचाई भंयकर तबाही, अब तक 10 लोगों की मौत