सोशल मीडिया पर गलत सूचना डालने पर रिजर्व बैंक ने किया सर्तक कहा, बैंक की केंद्रीय वेबसाइट पर करें भरोसा

0

रिजर्व बैंक ने बैंकों के साथ-साथ लोगों को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अप्रमाणित दस्तावेज को लेकर आज आगाह किया।

एक सार्वजनिक नोटिस में रिजर्व बैंक ने कहा कि लोगों को केंद्रीय बैंक की वेबसाइट द्वारा उपलब्ध सूचना पर भरोसा करना चाहिए।

बड़ी राशि के नोटों पर पाबंदी के मद्देनजर रिजर्व बैंक समय-समय पर बैंकों को निर्देश जारी करता रहा है। यह निर्देश बैंकों को सीधे एक आधिकारिक मेल के जरिए भेजे जा रहे हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, नोटिस के अनुसार यह पता चला है कि रिजर्व बैंक द्वारा ‘कथित रूप’ से जारी कुछ दिशानिर्देशों को सोशल मीडिया गड़बड़ी करने वाले तत्व डाल रहे हैं और लोगों तथा बैंककर्मियों में भ्रम पैदा कर रहे हैं।

शीर्ष बैंक ने बैंकों तथा लोगों से इस मामले में सतर्क रहने और केवल रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड बातों पर भरोसा करने को कहा है।

Previous articleMamata Banerjee compares situation in Bengal to ‘military coup’
Next articleन्यायपालिका पर आक्रामकता का खतरा, जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को कोई हाईजैक नहीं कर सकता: चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर