दिल्‍ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दामाद को अपनी पत्नी के खिलाफ कथित घरेलू हिंसा के लिए गिरफ्तार किया गया है। दीक्षित के दामाद सईद मोहम्मद इमरान को दो दिन पहले बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था।

भाषा की खबर के अनुसार, कुछ दिन पहले बाराखंबा पुलिस थाना में दीक्षित की बेटी लतिका ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उन्हें बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया।’

आरोपी इमरान और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित की बेटी लतिका पिछले दस महीने से अलग रह रहे थे।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी के गोद लिए हुए गांव जयापुर में, 500-1000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए चप्पल से लगी है लाईन
Next articleModi slammed for hurling ‘biggest insult’ on people standing in queues