सामने आया युवराज-हेजल का वेडिंग कार्ड, देखें क्रिकेट थीम अंदाज़ के साथ कार्ड

0

युवराज सिंह जल्द ही शादी के मंडप से अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। युवराज सिंह नवंबर के आखिर में एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी के बंधन में बंधेंगे।

शादी की तैयारियां के बीच इनकी वेडिंग इन्विटेशन की तस्वीरें भी सामने आ गई है।  इसका टाइटल “युवराज और हेजल प्रीमियर लीग” दिया गया है।

Photo courtesy: toi

इसे क्रिकेट की थीम पर बनाया गया है। जहां युवराज की मां शबनम अपनी छोटी बहू आकांक्षा शर्मा के साथ जबानी जंग में बिजी हैं।

वहीं दूसरी तरफ युवराज और हेजल की शादी की तैयारियां जोर-शोरों से चल रही हैं। कार्ड को स्पेशल नाम युवराज हेजल प्रीमियर लीग दिया गया है। इसे पूरी तरह क्रिकेट के ह्यूमर में सजाया गया है। साथ ही इसमें दोनों के कार्टून बनाकर बहुत प्यारे मैसेज लिखे गए हैं। ये बात जानकर तो आपको बहुत हैरानी होगी कि दोनों ने इस कॉन्सेप्ट को खुद कार्ड डिजायनर सैंडी और कपिल खुराना को बताया था।

Previous articleसुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक पर बलात्कार का आरोप, आसाराम का बेटा नारायण साईं भी आरोपी
Next articleभारतीय महिला हॉकी टीम का एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में ‘चक दे’ पल, चीन को हराकर रचा इतिहास