राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली थाना पुलिस ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो वाली ड्रेस पहन कर प्रधानमंत्री का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कांकरोली थानाधिकारी लक्ष्मण राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक अदालत के आदेश पर कल यह मामला दर्ज किया है।
अधिवक्ता प्रजीत तिवारी ने अदालत में पेश किये गये इस्तगासे में कहा कि अभिनेत्री राखी सांवत ने काले रंग की ड्रेस पहनी और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की। उस ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो बनी हुई थीं। इस्तगासे के अनुसार, ऐसी ड्रेस पहन कर राखी ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। इस्तगासे पर सुनवायी कर रही अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 294, 501 और महिला अश्लील निरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत अभिनेत्री राखी सांवत के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच कर रही है।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रिंट वाली अर्धनग्न ड्रेस पहनकर एक्ट्रैस राखी सावंत ने अमेरिका में 10 अगस्त को एक प्रोग्राम में कैट वॉक किया था ।
ये भी पढ़े- अमित शाह के असिस्टेंट ने राखी सावंत की ड्रेस को दिया था अप्रूवल
राखी ने एक अहम बात यह भी बताई थी कि बीजेपी के प्रेसीडेंट अमित शाह के सेक्रेटरी के पास उन्होने ये ड्रेस भेजी थी अप्रूवल के लिए के लिए। अप्रूवल मिलने के बाद ही मैंने ये ड्रेस पहना थी।