गुजरात : अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेल होने पर, दो मरीजों की निकालनी पड़ी एक-एक आंख

0

दो लोगों की एक-एक आंखें आपरेशन करके निकालनी पड़ी जब एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद का कथित तौर पर विफल ऑपरेशन किए जाने के बाद उनकी आंखों में जटिलताएं पैदा हो गईं।

Photo courtesy: ndtv

संस्थान के डॉ सोमेश अग्रवाल ने कहा कि सिविल अस्पताल में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपथलमोलॉजी में भर्ती कराए गए तीन मरीजों में से दो मरीजों ने अत्यधिक क्षति की वजह से अपनी एक-एक आंख खो दी।

भाषा की खबर के अनुसार, दो लोगों की पहचान प्रकाश व्यास (52) और रंजीत राठौड़ (52) के तौर पर की गई है। दोनों भावनगर के रहने वाले हैं।तीसरे मरीज की पहचान महेश धामेलिया के तौर पर की गई है जो निगरानी में है।

Previous articleJob of a finisher is one of the toughest: Mahendra Singh Dhoni
Next articleHindu Janajagruti Samiti launches campaign against Chinese firecrackers