दिल्ली के नया बाज़ार इलाके में भारी विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रुप से घायल

0

उत्तरी दिल्ली के नया बाजार में आज एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की फोरेंसिक टीम और अधिकारी मौके पर पंहुच कर नमूने एकत्र कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस कर्मियों ने त्योहारों के सीजन के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर रखी है। मौके पर आतंकवादी निरोधी दस्ता तुरंत पहुंचा हैं और पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया हैं।

विरेद्र चहल ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया, जूट के एक बैग में विस्फोटक सामग्री के फटने से ये ब्लास्ट हुआ हैं। चांदनी चौक स्थित नया बाजार इलाके में हुए इस विस्फोट को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि उस जूट के बैग में विस्फोटक सामग्री कहा से आई थी।

आशंका जताई जा रही है कि दीवाली के मद्देनजर किसी ने विस्फोटक को जमा करने का प्रयास किया था।

 

Previous articleDelhi: At least one killed, two injured in explosion at Naya Bazar
Next articleMNS’ 5 crore extortion: Parrikar says ‘donation’ to army is voluntary