दिल्ली में कूड़े की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट का ‘AAP’ पर गुस्सा पूछा, क्या कर रहे हैं विधायक ?

0

दिल्ली में गंदगी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने लैंडफिल साइट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन साइट्स पर कूड़े का ढेर 45 मीटर तक पहुंचा हुआ है। लगता है कि कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. हालांकि वकीलों ने उसी वक्त कोर्ट को बताया कि कूड़े का ढेर इतना ऊंचा नहीं है।

indiatoday.intoday.in

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इलाके के विधायक क्या कर रहे हैं? वे भी जनता के प्रतिनिधि हैं. उन्हें कूड़े को लेकर काम करना चाहिए।  वे भी जनता के प्रतिनिधि हैं। उन्हें कूड़े को लेकर काम करना चाहिए। उनकी तरफ से कूड़े के उचित प्रबंधन पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है।

दिल्ली सरकार ने कहा कि विधायक का यह काम नहीं है। चार करोड़ का फंड विधायक को दूसरी चीजों पर खर्च करना होता है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के चीफ सेक्रेट्री एमिक्स क्यूरी के सहयोग से निगमों के साथ बैठक करेंगे. इसमें इलाके के विधायक भी शामिल होंगे. स्टेटस रिपोर्ट 8 नवंबर तक दाखिल करनी होगी. 11 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।

Previous articleCourt tells builder Parsvnath to give flat to Rajyavardhan Rathore in 2 days
Next articleWhen Modi’s cabinet minister became party to Flag Code violation