सानिया मिर्जा और संजय मांजरेकर के बीच टि्वटर पर तीखी बहस

0

सानिया मिर्जा ने डबल्स में नबंर 1 होने के 80 हफ्ते पूरे होने के बाद ट्वीट किया तो संजय मांजरेकर ने सानिया पर तंज कसते हुए रिट्वीट किया। सानिया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘आज मुझे दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बने लगातार 80 हफ्ते हो गए हैं।

संजय मांजरेकर ने लिखा कि ‘आप का मतलब है नंबर एक डबल्स प्लेयर, मुबारक हो!

इसके बाद सानिया चुप नहीं बैठी और संजय के ट्विट का जवाब दिया। सानिया ने लिखा कि ‘ क्योंकि मैं अब सिंगल्स नहीं खेलती तो क्या यह समझना स्वाभाविक नहीं है? मेरा खराब कॉमन सेंस भी इतना भी कॉमन नहीं है।’

इसके बाद संजय ने सानिया के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया।आपको बता दें कि चोटिल होने के बाद सानिया को कई सर्जरियों से गुजरना पड़ा था। साल 2011 में सानिया को दायें घुटने में चोट लग गई थी। इस दोरान वो यूएस ओपन गैंड स्लैम में खेल रही थी। इसके बाद बाद उनकी सर्जरी की गई थी।

Previous articleIAF’s Mi-17 helicopter crash-lands in Uttarakhand
Next articleSania Mirza’s ‘smashing return’ to Sanjay Manjrekar leaves no ‘love’ lost between them