कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने सर्जिकल स्‍ट्राइक को बताया फर्जी कहा- भाजपा चाहती है राजनीतिक फायदा

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करने के बाद उन्ही के पार्टी के नेता संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी बताया है। पूर्व सांसद संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि ‘हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो निरूपम ने ट्वीट किया।

उनका ट्वीट ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत पेश करने की मांग कर रही है। कांग्रेस की ओर से सोमवार को कहा गया कि उसकी सरकार के समय भी इस तरह की कार्रवार्इ हुई थी लेकिन उन्‍होंने इसे हवा नहीं दी।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वीडियो जारी कर पीएम मोदी से सबूत पेश करने को कहा था। उन्‍होंने क‍हा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाकिस्‍तान बौखला गया है। वह अंतरराष्‍ट्रीय पत्रकारों को सीमा पर लेकर गया है। यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक तो हुर्इ ही नहीं। इसे झूठ साबित करने के लिए सबूत दिए जाएं।

Previous articleRavi Shankar Prasad attacks Kejriwal after Delhi CM ‘praised’ Modi
Next articleRBI cuts key rate by 0.25% to 6-year low