एबीवीपी के डूसू अध्यक्ष अमित तंवर की बंदूक वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, बवाल

0

दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ के अध्यक्ष अमित तंवर और कुछ अन्य के बंदूक के साथ पोज वाला फोटो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया।

एनएसयूआई ने तंवर से जुड़े इस मामले की जांच की मांग की है. तंवर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से संबद्ध हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सहयोगी संगठन है।

भाषा की खबर के अनुसार, तंवर ने दावा किया कि यह बंदूक उस अतिथि के सुरक्षा अधिकारियों की है, जो उनके सामाजिक कार्यकर्ता भाई प्रदीप को श्रद्धाजंलि देने पहुंचा था।

उन्होंने कहा, ‘शोक सभा में कुछ अतिथि फोटो लेना चाहते थे और उन्होंने टेबल पर बंदूकें रखी थीं. मैंने फोटो खींचने से मना किया, लेकिन उन्होंने फोटो खींची और बिना मेरी जानकारी के सोशल मीडिया पर डाल दी।’

Previous articleHaji Ali Trust knocks at Supreme Court’s door against Bombay HC order on women entry
Next articleबीएसएफ ने रावी नदी से पकड़ी एक और पाकिस्तानी नाव