बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और ऐश्वर्या के फैन्स के लिए इससे बड़ी खबर कोई नहीं होगी कि सलमान और ऐश एक साथ काम करें। ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान के साथ काम करने की हामी भर दी है, लेकिन उसके लिए ऐश्वर्या ने रखी है शर्त।
हाल ही में ऐश ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ शर्तें पूरी होती हैं तो उनको सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने में कोई परेशानी नहीं है।
Photo courtesy: pinkvila
ऐश्वर्या ने इस पर कुछ शर्ते रखी हैं कि वो सलमान खान के साथ तभी फिल्म करने के लिए राज़ी होंगी जब स्क्रिप्ट और डायरेक्टर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी हो।
भले ही ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ काम करने के लिए राज़ी हो गई हों लेकिन सलमान के करीबी सूत्रों की मानें तो उन्हे ऐश्वर्या के साथ काम करने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं हैं।