तो इसलिए सैफ अली खान ने रिजेक्ट कर दी थी ‘ऐ दिल है मुश्किल’

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चोट लगने के कारण फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मेहमान भूमिका नहीं कर सके. सूत्रों ने बताया कि करण जौहर के निर्देशन में बन रही ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में इस भूमिका के लिए करण ने सैफ से संपर्क किया था. बहरहाल, उसी वक्त सैफ चोटिल हो गए और उनके डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने के आराम की सलाह दे दी।

उन्होंने बताया कि सैफ और करीना के लिए करण एक परिवार की तरह हैं. सैफ चूंकि फिल्म में शूटिंग नहीं कर पाते इसलिए उन्होंने करण को उस भूमिका के लिए किसी अन्य कलाकार को लेने का सुझाव दिया. इस तरह की अफवाहें थीं कि करीना और सैफ करण से नाराज हैं क्योंकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में सैफ जिस कैमियो भूमिका में नजर आने वाले थे उसके लिए शाहरुख खान को चुना गया था।

सूत्रों के अनुसार, करीना हमेशा से कहती रही हैं कि करण उनके और सैफ के लिए हमेशा से भाई की तरह रहे हैं।
भाषा की खबर के अनुसार,करीना के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस तरह की अफवाहें असंवेदनशील हैं और करीना इससे बहुत दुखी हैं, जो रिपोर्ट किया जा रहा है उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

Previous articleWe will destroy India if it dares to impose war on us, Pak’s Defence Minister Khawaja Asif
Next articlePakistan approaches World Bank over Indus Water Treaty