द‌िल्लीः टीचर ने डांटा तो छात्रों ने चाकुओं से गोदकर की हत्या, दोनों आरोपी छात्र हिरासत में

0

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में एक सरकारी स्कूल में 12वी कक्षा के दो छात्रों ने आज अपने सहपाठियों के सामने ही कथित रूप से अपने शिक्षक को चाकू मार दिया।

इन छात्रों में से एक को कम उपस्थिति के चलते निष्कासित कर दिया गया था।
कुछ घंटों तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद शिक्षक मुकेश कुमार ने दम तोड़ दिया तो दिल्ली के शिक्षकों को गुस्सा फूट पड़ा।

भाषा की खबर के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब शाम करीब पांच बजे सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र अपनी परीक्षा दे रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कों ने पूरी कक्षा के सामने मुकेश कुमार को कथित रूप से तीन बार चाकू मारा, जिसके बाद दोनों फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि नांगलोई पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हत्या के आरोपी दोनों छात्र हिरासत में ले लिए गए हैं लेकिन शिक्षक मुकेश की हत्या से दिल्ली के स्कूल शिक्षक आंदोलन पर उतारू हो गए हैं।

 

Previous articleSuresh Prabhu’s railway revolution: Rat nibbles actor’s bag in first class coach
Next articlePM Modi to review Most Favoured Nation status to Pakistan